मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई. जैकलीन ने पहले शिमरी ड्रेस में और अब आइवरी ड्रेस में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में कान्स 2024 में अपने दूसरे लुक की तस्वीरें शेयर कीं. इस बार आइवरी ड्रेस में जैकलीन ने सबका दिल जीत लिया.
आइवरी ड्रेस में जीता दिल
गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में अपने लुक से सभी को प्रभावित करने के बाद जैकलीन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लेटेस्ट लुक से सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के साथ ही जैकलीन ने कैप्शन लिखा, 'सूरज की रोशनी, फिल्मों और कान्स के जादू का लुत्फ उठाते हुए'. कान्स के लिए रवाना होने से पहले, जैकलीन ने बीएमडब्ल्यू को रिप्रजेंट करने के लिए अपना एक्साइटमेंट शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. वर्ल्ड लेवल पर देश को रिप्रजेंट करना बहुत अच्छा लगता है और प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर चलना एक सम्मान की बात है जहां पहले से ही कई दिग्गज चल चुके हैं'.