दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : होली पर प्रियंका चोपड़ा ने किया खूब हुड़दंग, पति निक की गोद में बैठ ढोल पर किया जमकर डांस - Priyanka Chopra Holi - PRIYANKA CHOPRA HOLI

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने होली पर हसबैंड निक जोनस की गोद में बैठकर ढोल पर जमकर डांस किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 2:37 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:42 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिन 25 मार्च को अपने मायके वालों के साथ नोएडा में जमकर होली खेली. होली के मौके पर 'नेशनल जीजू' निक जोनस भी अपनी ससुराल में होली का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक बीते कई दिनों से इंडिया आए हुए हैं. कई इवेंट अटैंड करने के बाद कपल अब अमेरिका रवाना होने वाला है. वहीं, प्रियंका-निक ने घर वापस जाने से पहले जमकर होली खेली. प्रियंका-निक और मालती ने नोएडा में अपने परिजनों संग होली खेली है.

प्रियंका-निक और मालती की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर शोर मचा रखा है. अब खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने घरवालों के साथ होली पर हुड़दंग करती दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'होली बिल्कुल जगमग रही, इसके लिए टीम2सीयूएल और संदीप दत्त का धन्यवाद, फैमिली को इतना शानदार माहौल देने के लिए, बहुत मजा आया'. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होली की तस्वीरें जो शेयर की हैं, उसमें वह व्हाइट रंग के कॉस्ट्यूम में देखने को मिल रही हैं.

वहीं, एक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और मालती मैरी चोपड़ा जोनस को खूबसूरत अंदाज में देखा जा सकता है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने स्टार हसबैंड की गोद में बैठकर ढोल पर डांस किया है.

एक वीडियो में प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा भी ढोल पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं, एक वीडियो में निक जोनस कलरफुल फिरकी घुमाते दिख रहे हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने इंडिया में आकर पहले एक इवेंट अटैंड किया और फिर अपनी नई सीरीज वॉम्ब का एलान किया, जो प्राइम वीडियो पर आएगी.

ये भी पढ़ें : झगड़े की अफवाहों के बाद प्रियंका चोपड़ा ने लगाया करण जौहर को गले, 'देसी गर्ल' ने लॉन्च की नई सीरीज 'वॉम्ब'


Last Updated : Mar 26, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details