मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिन 25 मार्च को अपने मायके वालों के साथ नोएडा में जमकर होली खेली. होली के मौके पर 'नेशनल जीजू' निक जोनस भी अपनी ससुराल में होली का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक बीते कई दिनों से इंडिया आए हुए हैं. कई इवेंट अटैंड करने के बाद कपल अब अमेरिका रवाना होने वाला है. वहीं, प्रियंका-निक ने घर वापस जाने से पहले जमकर होली खेली. प्रियंका-निक और मालती ने नोएडा में अपने परिजनों संग होली खेली है.
प्रियंका-निक और मालती की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर शोर मचा रखा है. अब खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने घरवालों के साथ होली पर हुड़दंग करती दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'होली बिल्कुल जगमग रही, इसके लिए टीम2सीयूएल और संदीप दत्त का धन्यवाद, फैमिली को इतना शानदार माहौल देने के लिए, बहुत मजा आया'. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होली की तस्वीरें जो शेयर की हैं, उसमें वह व्हाइट रंग के कॉस्ट्यूम में देखने को मिल रही हैं.