हैदराबाद: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू आज, 9 अगस्त को 49 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. परिवार के अलाव, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी, वेंकटेश दग्गुबाती, जूनियर एनटीआर, रश्मिका मंदाना समेत कई सितारों ने महेश बाबू को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.
चिरंजीवी
शुक्रवार को मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए महेश बाबू को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डियर महेश को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. एसएसएमबी, आपका यह साल मंगलमय हो. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.'
जूनियर एनटीआर
शुभकामना देने वालों की लिस्ट में जूनियर एनटीआर का भी नाम शामिल है. आरआरआर सुपरस्टार ने एक्स पर महेश बाबू को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा है, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं महेश अन्ना. आने वाला साल आपके लिए बहुत अच्छा हो.'
वेंकटेश दग्गुबाती
साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने महेश बाबू को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने एक्स पर महेश बाबू के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं महेश. आपके इस खास दिन पर ढेर सारा प्यार, हंसी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं चिन्नोडा.'