हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू आज 9 अगस्त को अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था. वहीं, जन्मदिन के मौके पर महेश बाबू को उनके फैंस, फैमिली, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, महेश को उनके बर्थडे पर उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर उनकी बेटी सितारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जन्मदिन विश किया है.
नम्रता शिरोडकर ऐसे विश किया बर्थडे
नम्रता शिरोडकर ने अपने स्टार हसबैंड महेश बाबू की एक डैशिंग लुक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. स्टार पति को बर्थडे विश कर नम्रता ने लिखा है, एक और साल, एक और कारण अमेजिंग मैन के साथ सेलिब्रेट करने का दिन, आपके साथ जिंदगी ब्लॉकबस्टर है, बहुत अच्छा चल रहा है, हैप्पी बर्थडे मेरे सुपरस्टार, मेरे पार्टनर, मेरे प्यार और हां अभी और भी उम्र बाकी है'. नम्रता ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह कार से सटे हुए सूट बूट में दिख रहे हैं.
महेश बाबू देंगे फैंस तोहफा