मुंबई: माधुरी दीक्षित आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, वे ना सिर्फ अपनी एक्टिंग और डांस के जरिए, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रहे रील्स के जरिए भी अपने चाहने वालों का दिल जीतती रहती हैं. धक धक गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी सारे रील्स शेयर किए हैं, जिसमें उनके कुछ हिट्स रील्स भी शामिल हैं. उन्होंने अपने पुराने दोस्त सुनील शेट्टी से लेकर करिश्मा कपूर, करण जौहर तक के साथ रील्स बनाए है, जो उनके फैंस को भी पसंद आए हैं. तो चलिए उनके 57वें जन्मदिन पर देखते हैं उनके बेस्ट रील्स.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी के साथ कुछ रील्स बनाए है. मार्च ही में दोनों ने अपने-अपने फैंस के लिए एक लेटेस्ट रील्स बनाए, जिसमें वे 'दिल तो पागल है' के गाने 'ढोलना' पर स्टेप करते नजर आए. रील में माधुरी रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं डेनिम शर्ट और व्हाइट पैंट पहने सुनील शेट्टी आज के युवा एक्टर को टक्कर दे रहे थे.