'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान, 8 दिनों मे कमाई 150 करोड़ के पार, जानें नौवें दिन का हाल
Hanuman box office day 8 : साउथ एक्टर तेजा सज्जा स्टारर सुपरहीरो फिल्म हनुमान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने आठवें दिन कितनी कमाई की है और नौवें दिन कितनी कमाई करेगी यहां जानें.
हैदराबाद :साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उड़ान भर रही है. प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में साउथ एक्टर तेजा सज्जा हनु-मान का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में उनका सुपरहीरो वाला अंदाज दर्शकों को भा रहा है. फिल्म के वीएफएक्स सबसे ज्यादा सराहे जा रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म 'हनुमान' ने बीती 12 जनवरी को रिलीज होने के बाद से अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है.
हनुमान आज 20 जनवरी को अपनी रिलीज के 9वें दिन में पहुंच चुकी है और फिल्म के आठ दिनों का डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन शानदार है. 20 करोड़ी बजट फिल्म हनुमान डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से इंच भर दूर है और वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. आइए जानते हैं, फिल्म ने आठवें दिन कितनी कमाई की है और 9वें दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना पैसा बटोर सकती है.
150 करोड़ी क्लब में एंट्री
बता दें, महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्म 'हनुमान' अगले चार दिनों यानि कुल 8 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेती लेकिन थोड़ी सी चूक गई. इतना ही नहीं हनुमान ने इन आठ दिनों में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने आठवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 98.80 करोड़ रुपये हो गया है और आज नौवें दिन की अनुमानित कमाई की बात करें तो फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये कमा सकती है. नौवें दिन की कमाई से फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
गुंटूर कारम को पछाड़ा
इधर, बीती 12 जनवरी को हनुमान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर एक्शन फिल्म गुंटूर कारम से सीधी टक्कर ले रही है. गुंटूर कारम की कमाई वर्ल्डवाइड 200 करोड़ और इंडिया में 150 करोड़ के आसपास है, लेकिन बीते तीन दिनों से हनुमान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर गुंटूर कारम को धोबी पछाड़ दी है. गुंटूर कारम का बीते तीन दिन दैनिक कलेक्शन हनुमान के आगे काफी डाउन चल रहा है. वहीं, लगता है आज भी हनुमान डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस गुंटूर कारम का काम तमाम कर देगी.