हैदराबाद :97वें अकेडमी अवार्ड्स 2025 की शॉर्टलिस्ट सामने आ चुकी है. वहीं, इसी के साथ ऑस्कर 2025 के लिए भारत की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. दरअसल, ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल होने गई आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' बाहर हो गई है. इसके बाद से देश में एक बार मायूसी छा गई है. वहीं, दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ऑस्कर 2025 के लिए 'लापता लेडीज' को गलत च्वॉइस बताया. इसके लिए हंसल मेहता ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है. हंसल मेहता के साथ-साथ ग्रैमी विनर म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने भी लापता लेडीज के बाहर होने पर दुख जाहिर किया है और साथ ही उन्होंने भी एफएफआई की च्वॉइस को गलत बताया है.
हंसल मेहता ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट फिल्मों का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, 'फिल्म फेडरेशन ने एक बार फिर गलती दोहराई, उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों को ऑस्कर भेजने का तरीका फिर फेल हुआ है'. वहीं, हंसल मेहता के पोस्ट पर कई यूजर्स ने डायरेक्टर को सही ठहराया है. एक यूजर ने लिखा है, 'ऑस्कर से लापता हुईं इंडियन फिल्में'. एक और लिखता है, ऑल वी इमेजिन एज लाइट बेस्ट थी'.
वहीं, कई लोगों ने कान्स विजेता पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को ना चुने जाने पर एफएफआई को झाड़ा है. बता दें, ऑल वी इमेजिन एज लाइट को गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन भी मिला था. वहीं, ग्रैमी विनर कंपोजर रिकी केज ने भी इस बाबत एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'तो आखिर अकेडमी की शॉर्टलिस्ट आ गई, लापता लेडीज शानदार फिल्म है, लेकिन ऑस्कर के लिए गलत च्वॉइस, हमें कब महसूस होगा, साल दर साल हम गलत फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं, कई शानदार फिल्में बनी हैं, जो ऑस्कर जा सकती थी'.
बता दें, बीते सितंबर में फिल्म फेडरेशन ने ऑस्कर 2025 के लिए लापता लेडीज को भेजा था. फेडरेशन को जन्हू बरुआ ने लीड किया था और 29 फिल्मों में से लापता लेडीज का चुनाव किया था. इसमें नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट भी शामिल थी.
ऑस्कर 2025 में बची है उम्मीद