दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर की रेस से बाहर 'लापता लेडीज', फिल्म फेडरेशन पर भड़का ये डायरेक्टर, बोला- च्वॉइस ही गलत थी - OSCARS 2025

ऑस्कर 2025 की रेस से आमिर खान की पूर्व पत्नी की 'लापता लेडीज' बाहर हो गई है. अब इस डायरेक्टर का गुस्सा फूटा है.

Hansal Mehta
ऑस्कर 2025 (Movie Poster/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

हैदराबाद :97वें अकेडमी अवार्ड्स 2025 की शॉर्टलिस्ट सामने आ चुकी है. वहीं, इसी के साथ ऑस्कर 2025 के लिए भारत की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. दरअसल, ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल होने गई आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' बाहर हो गई है. इसके बाद से देश में एक बार मायूसी छा गई है. वहीं, दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ऑस्कर 2025 के लिए 'लापता लेडीज' को गलत च्वॉइस बताया. इसके लिए हंसल मेहता ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है. हंसल मेहता के साथ-साथ ग्रैमी विनर म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने भी लापता लेडीज के बाहर होने पर दुख जाहिर किया है और साथ ही उन्होंने भी एफएफआई की च्वॉइस को गलत बताया है.

हंसल मेहता ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट फिल्मों का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, 'फिल्म फेडरेशन ने एक बार फिर गलती दोहराई, उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों को ऑस्कर भेजने का तरीका फिर फेल हुआ है'. वहीं, हंसल मेहता के पोस्ट पर कई यूजर्स ने डायरेक्टर को सही ठहराया है. एक यूजर ने लिखा है, 'ऑस्कर से लापता हुईं इंडियन फिल्में'. एक और लिखता है, ऑल वी इमेजिन एज लाइट बेस्ट थी'.

वहीं, कई लोगों ने कान्स विजेता पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को ना चुने जाने पर एफएफआई को झाड़ा है. बता दें, ऑल वी इमेजिन एज लाइट को गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन भी मिला था. वहीं, ग्रैमी विनर कंपोजर रिकी केज ने भी इस बाबत एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'तो आखिर अकेडमी की शॉर्टलिस्ट आ गई, लापता लेडीज शानदार फिल्म है, लेकिन ऑस्कर के लिए गलत च्वॉइस, हमें कब महसूस होगा, साल दर साल हम गलत फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं, कई शानदार फिल्में बनी हैं, जो ऑस्कर जा सकती थी'.

बता दें, बीते सितंबर में फिल्म फेडरेशन ने ऑस्कर 2025 के लिए लापता लेडीज को भेजा था. फेडरेशन को जन्हू बरुआ ने लीड किया था और 29 फिल्मों में से लापता लेडीज का चुनाव किया था. इसमें नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट भी शामिल थी.

ऑस्कर 2025 में बची है उम्मीद

वहीं, ऑस्कर 2025 में अब शहाना गोस्वानी स्टारर फिल्म 'संतोष' से ऑस्कर की उम्मीदें बरकरार है. संतोष को ब्रिटिश- इंडियन फिल्ममेकर-डॉक्यूमेंनेटेरियन संध्या सूरी ने बनाया है. वहीं, ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की लाइफ एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी है. अनुजा की कहानी चाइल्ड लैबर पर बेस्ड है, कपड़े की खान में काम करते हैं.

ये भी पढे़ं :

ऑस्कर के लिए 29 फिल्मों में से 'लापता लेडीज' ही क्यों हुई सेलेक्ट, सामने आई वजह - Laapataa Ladies - LAAPATAA LADIES

'एनिमल' से 'कल्कि 2898 एडी' तक ऑस्कर जाने के लिए 'लापता लेडीज' ने इन 28 फिल्मों को चटाई धूल, देखें लिस्ट - Laapataa Ladies for Oscars 2025 - LAAPATAA LADIES FOR OSCARS 2025

'लापता लेडीज' के बाद ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई हुई ये फिल्म, कान्स में लहरा चुकी है परचम - OSCAR 2025 INDIAN FILMS

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details