मुंबई: 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की रस्मे शुरू हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी ब्राइड शॉवर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी. अब उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की झलकियां साझा की हैं.
मंगलवार (23 अप्रैल ) को आरती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की हैं. लाल दिल वाले इमोजीज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सबसे खूबसूरत रंग. हल्दी का रंग, मेरे प्यार के रंग. सपनों के हकीकत में बदलने से इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती. डे 1, दीपिक की आरती.'
आरती की पहली तस्वीर हल्दी सेरेमनी से पहले की है. हल्दी के लिए उन्होंने ग्रीन कलर के कलरफुल लहंगे को चुना था, जिसे उन्होंने पिंक कलर की स्टाइलिश ब्रालेट चोली के साथ पेयर किया था. उन्होंने हाथों में फूलों के कलीरें पहन रखे थे. ग्लोइंग मेकअप और हाफ टाई हेयरस्टाइल से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.