हैदराबाद: शाहरुख खान का आज (19 नवंबर को) सुबह दुबई एक्जीबिशन सेंटर, एक्सपो सिटी के ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए. इवेंट में आए लोगों ने सुपरस्टार का जोरदार स्वागत किया. इवेंट में किंग खान ने बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक के अहम मुद्दों पर चर्चाएं कीं.
यूरोन्यूज मिडिल ईस्ट ब्यूरो चीफ जेन विदरस्पून ने इस इवेंट का संचालन किया, जिसमें किंग खान गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. किंग खान ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इवेंट में एसआरके ने लोगों को 'बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक - चाहे वो ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन की लर्निंग की हो, अहम मुद्दों पर बात की.
किंग खान जैसे ही मंच पर पहुंचते हैं, लोग जोर से ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं. अपने कॉमिक बातों से लोगों को खुश करने वाले शाहरुख खान ने मंच पर पहुंचते ही मजाक में कहा, ये मेरे लिए बहुत जल्दी मॉर्निंग है. लेकिन डीपी वर्ल्ड और मेरे दोस्त सुल्तान थैंक्यू, मुझे यहां बुलाने के लिए और आप सभी का इतनी सुबह यहां आने के लिए थैंक्यू'.
समिट में पहुंचे लोगों के लिए यह सेशन काफी इंस्पायरिंग और मास्टरक्लास साबित हुआ, क्योंकि शाहरुख ने अपने सुपरस्टारडम के पीछे के अनुशासन और अन्य चीजों के बारे में जानकारी साझा की.