हैदराबाद :77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारत का जलवा कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. कान्स में भारत की दर्जनों फिल्में, एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वहां अपना कहर ढा रहे हैं. इस बीच अब कान्स से भारत के लिए एक और गर्व करने का पल सामने आया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत-वियतनाम के कोलेब्रेशन में बनी पहली फिल्म लव इन वियतनाम लॉन्च हुई. कान्स 2024 में लव इन वियतनाम के फर्स्ट लुक पोस्टर से पर्दा हटा है.
कान्स में भारत का जलवा
कमाल की बात यह है कि फिल्म लव इन वियतनाम में भारतीय एक्ट्रेस अवनीत कौर भी अहम रोल में हैं और वियतनाम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स की झलक भी इस पोस्टर में दिख रही है. इस पोस्ट को शेयर कर अवनीत कौर ने कान्स से अपनी पोस्टर लॉन्च की तस्वीरें शेयर की है. जहां फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फेम एक्टर शांतनु मुखर्जी भी दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर अवनीत ने लिखा है, कान्स में लव इन वियतनाम का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर प्राउड फील हो रहा है, यह भारत और वियतनाम की फिल्म इंडस्ट्री का पहला कोलेब्रेशन है, मैं कितनी खुश हूं बता नहीं सकती हूं.
लव इन वियतनाम के बारे में