मुंबई :साल 2023 की शुरुआत में डूबते बॉलीवुड को बचाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर वही धमाका करने की फिराक हैं. तारीख वही है बस साल बदल गया है. जी हां. बीते साल 2023 की 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान रिलीज हुई थी. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका किया था, सबके सामने इसका सबूत है. अब पूरे एक साल बाद आगामी 25 जनवरी को फिर वही धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा. दरअसल, सिद्धार्थ आनंद ने इंडियन सिनेमा का पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर तैयार कर ली है. फाइटर आज से तीसरे दिन थिएटर्स में दर्शकों के बीच होगी. इसस पहले फाइटर के मेकर्स ने बताया है कि उन्हें इस फिल्म को बनाने में क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर जिस बैनर तले बनी है उसका नाम मारफ्लिक्स. फाइटर के निर्माता ने फिल्म फाइटर की मेकिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मेकर्स और स्टार बता रहे हैं कि उन्हें फिल्म शूट के दौरान किन-किन चीजों को सामना करना पड़ा. उन्होंने इस फिल्म को कैसे और कहां शूट किया.
क्या बोलीं डायरेक्टर की पत्नी ?
सबसे पहले वीडियो की शुरुआत में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर ममत आनंद ने बताया, फाइटर सिद्धार्थ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वह लंबे समय से काम कर रहे हैं, इस प्रोजेक्ट में उनका बड़ा सपना जुड़ा हुआ है, हम खुश हैं कि मारफ्लिक्स के साथ काम करने का मौका मिला है'.