दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : लंबे संघर्ष और टीम हार्ड वर्क से बनी 'फाइटर', डायरेक्टर ने बताई फिल्म देखने की ये 3 बड़ी वजह

Fighter BTS Video : फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कि फाइटर को तैयार करने में उन्होंने और उनकी टीम ने कितनी मेहनत की है. साथ ही डायरेक्टर ने दर्शकों को फिल्म देखने की उन तीन वजहों का खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद आप टिकट बुक कर लेंगे.

Fighter BTS Video
फाइटर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 1:28 PM IST

मुंबई :साल 2023 की शुरुआत में डूबते बॉलीवुड को बचाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर वही धमाका करने की फिराक हैं. तारीख वही है बस साल बदल गया है. जी हां. बीते साल 2023 की 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान रिलीज हुई थी. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका किया था, सबके सामने इसका सबूत है. अब पूरे एक साल बाद आगामी 25 जनवरी को फिर वही धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा. दरअसल, सिद्धार्थ आनंद ने इंडियन सिनेमा का पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर तैयार कर ली है. फाइटर आज से तीसरे दिन थिएटर्स में दर्शकों के बीच होगी. इसस पहले फाइटर के मेकर्स ने बताया है कि उन्हें इस फिल्म को बनाने में क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े.

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर जिस बैनर तले बनी है उसका नाम मारफ्लिक्स. फाइटर के निर्माता ने फिल्म फाइटर की मेकिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मेकर्स और स्टार बता रहे हैं कि उन्हें फिल्म शूट के दौरान किन-किन चीजों को सामना करना पड़ा. उन्होंने इस फिल्म को कैसे और कहां शूट किया.

क्या बोलीं डायरेक्टर की पत्नी ?

सबसे पहले वीडियो की शुरुआत में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर ममत आनंद ने बताया, फाइटर सिद्धार्थ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वह लंबे समय से काम कर रहे हैं, इस प्रोजेक्ट में उनका बड़ा सपना जुड़ा हुआ है, हम खुश हैं कि मारफ्लिक्स के साथ काम करने का मौका मिला है'.

फिल्म देखने की 3 बड़ी वजह?

वहीं, फाइटर की मेकिंग पर सिद्धार्थ ने कहा, हमनें बड़ी शिद्दत से इस फिल्म को तैयार किया है, हमनें इंडियन एयरफोर्स की रियल क्रू टीम और उनके सभी रियल हवाई हथियार प्लेन, पायलट के साथ काम किया है, यह हमारे लिए एक शानदार अनुभव है'. सिद्धार्थ ने फिल्म को देखने की वजह भी बताई हैं. डायरेक्टर ने फिल्म को देखने की पहली वजह में फिल्म को देशभक्ति से लबरेज बताया है. दूसरा यह बताया है कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और तीसरी वजह में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी बताया है.

बता दें, यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :'फाइटर' एडवांस बुकिंग: ऋतिक-दीपिका फिल्म ने की 3.50 करोड़ से ज्यादा कमाई, सेल हुईं इतने टिकटें


ABOUT THE AUTHOR

...view details