मां बनने के बाद ऐसा है दीपिका पादुकोण का डेली रूटीन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा! - Deepika Padukone - DEEPIKA PADUKONE
Deepika Padukone: हाल ही में मां बनीं दीपिका पादुकोण के बारे में हर कोई जानने के लिए एक्साइटेड है. खासकर उनके डेली रूटीन के बारे में भी कई लोग जानना चाहते हैं. हाल ही में इस एक्साइटमेंट को खुद दीपिका पादुकोण ने खत्म किया और बताया कि कैसा है उनका डेली रूटीन आइए जानते हैं.
मुंबई: रणवीर सिंह के साथ बेटी का स्वागत करने के कुछ दिनों बाद मां बनी दीपिका पादुकोण ने अपना इंस्टा बायो बदल दिया है. जिससे हमें पता चलता है कि अब उनका डेली रूटीन एकदम चेंज हो चुका है और इससे हर मां रिलेट कर पाएगी. दीपिका पादुकोण इस समय मां पूरा टाइम अपनी बेटी को दे रही हैं. वहीं पूरे सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं भी भेजी जा रही है लेकिन फैंस अभी भी दीपिका और उनकी बच्ची की अपडेट पाने के लिए बेताब हैं. इसीलिए एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर अपना बायो चेंज करते हुए बताया उनका डेली रूटीन अब कैसा है.
दीपिका का इंस्टाग्राम बायो (Instagram)
मां बनने के बाद क्या दीपिका का रूटीन
दरअसल दीपिका का पहले इंस्टाग्राम बायो ‘फॉलो योर ब्लिस’ था जिसे बदलकर उन्होंने फीड. बर्प, स्लीप, रिपीट कर लिया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अब वे पूरी तरह नन्हीं परी के लिए अटेंटिव रहती हैं. वहीं हाल ही में खबर आई है कि दीपिका अपनी बेटी के लिए कोई नैनी नहीं रखेगी वे खुद ही नन्हीं परी की परवरिश पर पूरा ध्यान देंगी. वहीं वे अपने एक्टिंग से कुछ दिनों के लिए ब्रेक भी ले सकती हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर, 2024 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी का स्वागत किया. उन्होंने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सितंबर 2024. पोस्ट में बच्चों के कपड़े, बच्चों के जूते और गुब्बारे बने हुए थे. हाल ही में, दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार मैटरनिटी शूट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में लगातार लग रही अटकलों को शांत किया. महीनों तक, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और शर्मिंदा किया, कुछ ने उनके बेबी बंप को नकली तक कह दिया था.