दिल्ली

delhi

WATCH: आलिया भट्ट से मैच करती है रणवीर सिंह की ये हीरोइन - Shalini Pandey Similar to Alia

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 5:56 PM IST

Shalini Pandey similar to Alia Bhatt: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' में शालिनी पांडे की एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है. कई फैंस ने शालिनी की तुलना बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट से किया गया है.

Shalini Pandey Alia Bhatt
शालिनी पांडे-आलिया भट्ट (IANS)

मुंबई: शालिनी पांडे ने अर्जुन रेड्डी (2017) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने लोगों को दीवाना कर दिया था. फिल्म में वह तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. साउथ में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने जयेशभाई जोरदार (2022) में रणवीर सिंह के साथ एक गुजराती हाउसवाइफ की भूमिका निभाई थी. तब से कई फैंस ने उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से की. शालिनी पांडे की हालिया रिलीज महाराज अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है. सोशल मीडिया पर आलिया के साथ उनकी अनोखी समानता का वीडियो वायरल हो रहा है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में शालिनी उनकी ऑनस्क्रीन फाइनेंस किशोरी की भूमिका में हैं. 'महाराज' में एक छोटी सी भूमिका निभाने के बावजूद, शालिनी ने फैंस और दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके बेहतरीन अभिनय की तारीफ की है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लगता हैं कि वह बिल्कुल आलिया जैसी दिखती और बोलती हैं.

यूजर्स रिएक्शन
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म से कई क्लिप्स साझा की है. एक क्लिप में शालिनी और जुनैद की झलक दिखाई गई. इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट किया है, 'ये लड़की आलिया भट्ट जैसी लगती है.' एक ने लिखा है, 'न्यू आलिया भट्ट.' एक यूजर ने लिखा है, 'आलिया भट्ट + सारा अली खान = शालिनी.'

'महाराज' की कहानी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​पी की निर्देशित 'महाराज' में जयदीप अहलावत एक ऐसे तांत्रिक की भूमिका में हैं जो महिलाओं का रेप करता है. वह महिलाओं को विश्वास दिलाता है कि यह एक पवित्र कार्य है. शालिनी पांडे का किरदार किशोरी फिल्म में उसकी पीड़ितों में से एक है. महाराज की कहानी की बात करें तो यह 1800 के दशक के बॉम्बे में घटित घटना पर आधारित है. यह करसनदास मुलजी (जुनैद खान की अभिनीत) नाम के एक साहसी पत्रकार और समर्पित समाज सुधारक की कहानी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details