श्रीनगर: फिल्म मेकर मधुर भंडारकर गुरुवार (1 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में थे. उन्होंने जम्मू और कश्मीर में छिपी बैठी प्रतिभाओं की सराहाना की और उन प्रतिभाओं को उभारने पर जोर दिया. मधुर भंडारकर चांदनी बार, फैशन, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं.
गुरुवार को श्रीनगर के एसकेआईसीसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे बातचीत की. साथ ही उनसे उनके सफर और कश्मीर के तजुर्बे के बारे में पूछा. इस सब का सवालों को जवाब देते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, 'मैं कश्मीर में 17-18 सालों से आ रहा हूं. मुझे कश्मीर बहुत अच्छा लगता है यहां मेरे कई दोस्त हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा की गई पहल बहुत अच्छी है. कश्मीर में फिल्म शूटिंग को पुनर्जीवित किया जाएगा. यहां बहुत प्रतिभा है. लोकल लोगों को बहुत काम मिलेगा. इससे उन्हें फायदा होगा. जो लोग मुंबई आना चाहते है, मगर आ नहीं सकते, उनके लिए भी ये फायदेमंद होगा.'