मुंबई :बिग बॉस विनर और मशहूर यूट्यूबर 'सिस्टम' उर्फ एल्विश यादव सांप के जहर की तस्करी मामले में जेल में बंद हैं. एल्विश 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं. इधर, एल्विश के जेल जाने से उनके फैंस और घर में गम का माहौल है. एल्विश की मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है और दूसरी तरफ एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है. वहीं, एल्विश ने जेल में दो रातें बिता ली हैं. एल्विश को जेल में ना तो नींद आ रही है और ना ही कुछ ढंग का खा रहे हैं.
मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आपको बता दें कि एल्विश अपने पेरेंट्स के इकलौते बेटे हैं और बिग बॉस के दौरान भी उनकी मां ने एल्विश को खूब सपोर्ट किया था. बता दें, एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता हैं. जब बिग बॉस में थे तो उनकी मां को रोज याद सताती थी, लेकिन वह उन्हें स्क्रीन पर देख अपना मन मना लेती थीं, लेकिन अब एल्विश जेल में हैं और फैमिली को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में एल्विश की मां का दिल पूरी तरह से टूट चुका है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश की मां कैसे अपने बच्चे के लिए रो रही हैं.