दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : जेल में 'सिस्टम' एल्विश यादव, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, एक्स गर्लफ्रेंड ने डाले ऐसे पोस्ट - Elvish Yadav Mother Breaks Down

Elvish Yadav in Jail : बिग बॉस विनर और मशहूर यूट्यूबर 'सिस्टम' उर्फ एल्विश यादव को जेल में बंद हुए दो दिन से ज्यादा हो गए हैं और बाहर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. इतना ही नहीं एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है.

Elvish Yadav
Elvish Yadav

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 12:59 PM IST

मुंबई :बिग बॉस विनर और मशहूर यूट्यूबर 'सिस्टम' उर्फ एल्विश यादव सांप के जहर की तस्करी मामले में जेल में बंद हैं. एल्विश 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं. इधर, एल्विश के जेल जाने से उनके फैंस और घर में गम का माहौल है. एल्विश की मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है और दूसरी तरफ एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है. वहीं, एल्विश ने जेल में दो रातें बिता ली हैं. एल्विश को जेल में ना तो नींद आ रही है और ना ही कुछ ढंग का खा रहे हैं.

मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

आपको बता दें कि एल्विश अपने पेरेंट्स के इकलौते बेटे हैं और बिग बॉस के दौरान भी उनकी मां ने एल्विश को खूब सपोर्ट किया था. बता दें, एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता हैं. जब बिग बॉस में थे तो उनकी मां को रोज याद सताती थी, लेकिन वह उन्हें स्क्रीन पर देख अपना मन मना लेती थीं, लेकिन अब एल्विश जेल में हैं और फैमिली को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में एल्विश की मां का दिल पूरी तरह से टूट चुका है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश की मां कैसे अपने बच्चे के लिए रो रही हैं.

एक्स गर्लफ्रेंड ने भी डाला पोस्ट

इधर, एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कृति मेहरा ने एल्विश के जेल जाने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें, एल्विश और कृति मिलकर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते थे और दोनों एक-दूजे को डेट भी करते थे. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो चुका हैं, लेकिन एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड अभी भी उनको सपोर्ट कर रही हैं. कृति ने अपने पोस्ट में लिखा है, पत्थर में भगवान है, लेकिन इंसान में इंसान नहीं हैं'. दूसरे पोस्ट में वह लिखती हैं, कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं'.

एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड के पोस्ट
ये भी पढ़ें : नोएडा: जेल में पिता से मिल कर इमोशनल हुआ एल्विश, कोर्ट में हड़ताल के चलते जमानत पर नहीं हो सकी सुनवाई


ABOUT THE AUTHOR

...view details