हैदराबाद :मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दुलकर सलमान के लिए आज 6 मई का दिन बेहद खास है. आज 6 मई को एक्टर अपने स्टार पति ममूटी की शादी की 45वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने स्टार पिता ममूटी और मां सुल्फाद कुट्टी को शादी की 45वीं सालगिरह पर बधाई दी है. एक्टर ने इससे पहले अपनी बेटी को बर्थडे विश किया था. एक्टर ने अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अब एक्टर ने अपने पेरेंट्स की तस्वीरें शेयर कर उन्हें शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद दी है. सलमान ने लिखा है, बीते 45 साल से आप दुनिया को कपल गोल्स दे रहे हैं, आपने अपने तरीके से अपनी अलग दुनिया को बनाया है, और हम पर आशीर्वाद बनाए रखा है, आपकी छाया में आशीर्वाद ही है, अम्मा और पा आपको शादी की सालिगरह मुबारक हो, आप दोनों ने साथ मिलकर एक असाधारण मिसाल कायम की है.
बता दें, ममूटी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और आज 72 साल की उम्र में भी उनकी पर्सनैलिटी दमदार है. ममूटी ने साल 1979 में सुल्फाज कुट्टी से शादी रचाई थी और इस शादी से एक्टर को पहले बेटी हुई और फिर बेटा जिसका नाम दुलकर सलमान है.