मुंबई:मुंबई: दिवाली का त्यौहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बी टाउन सेलेब्स भी हर बार दिवाली सेलिब्रेशन धमाकेदार करते हैं. वहीं उनके सेलिब्रेट करने का तरीका भी अलग होता है. पार्टीज तो होती ही हैं लेकिन सेलेब्स अपने फैंस को तोहफा देना भी भूलते. कोई अपनी फिल्म का नया पोस्टर तो कोई ट्रेलर रिलीज करके फैंस का दिल जीतते हैं. वहीं कई अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. तो आइए जानते हैं इस बार क्या खास है बॉलीवुड गलियारों में. बॉलीवुड सेलेब्स किस तरह कर रहे हैं अपनी दिवाली सेलिब्रेट.
करीना कपूर का दिवाली सेलिब्रेशन
करीना कपूर खान, जो अपने वेकेशन टाइम को कभी नहीं छोड़ती हैं वे इस बार दिवाली पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बीच पर पहुंच गई है. हालांकि वे कहां गई है इसके बारे में जानकारी नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो बीच की ही है. मुंबई हवाई अड्डे से अपनी उड़ान पकड़ने के एक दिन बाद, करीना ने एक सेल्फी के साथ अपने वेकेशन की झलक दिखाई. करीना ने अपने इंस्टाग्राम परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'सपने देखने की हिम्मत करो...आगे देखो...अपने दिमाग और दिल का ख्याल रखो...रोशनी महसूस करो...हैप्पी दिवाली दोस्तों 2024'.
सोनाक्षी ने जहीर संग की तस्वीर शेयर