मुंबई:मंच पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का जादू देखने के लिए दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. पंजाबी गायक ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर की शुरूआत की. दिलजीत ने ब्लैक आउटफिट में अपने हिट गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच पर आने के बाद उन्होंने अपने देश वापस लौटने का जश्न मनाते हुए अपने सिर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया, जिस पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
दिलजीत ने लहराया तिरंगा
फिर उन्होंने कहा, 'ये मेरा देश, मेरा घर है'. जिसके बाद उन्होंने फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. अपने फेवरेट सिगंर को लाइव परफॉर्म करते देख दर्शक इमोशनल हो गए. इसकी क्लिप दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया. इस वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन लिखा, 'शट डाउन शट डाउन करा ता फेर दिल्ली वालेया ने, कल मिलदे एन सेम टाइम सेम स्टेडियम, दिल-लुमिनाती टूर साल 24'.
दिलजीत ने इस तरह की कॉन्सर्ट की शुरुआत