हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें इन दिनों बहुत जोर पकड़ रही है. लेकिन दोनों की तरफ से इस पर किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया था. अब हाल ही में गोविंदा के वकील और मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहा कि सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा से तलाक की अर्जी दी थी. आइए जानते हैं इसके आगे क्या हुआ.
6 महीने पहले सुनीता ने दी थी तलाक की अर्जी
गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहें उड़ने के एक दिन बाद एक्टर के वकील ने खुलासा किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी. लेकिन बाद में चीजें ठीक हो गईं और यह कपल आगे बढ़ गया. उन्होंने बताया, 'हम नए साल पर नेपाल गए और पशुपति नाथ मंदिर में पूजा भी की. उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, हर कपल के बीच छोटी-बड़ी समस्याएं आती रहती हैं. उनके बीच भी आई लेकिन अब वे इन सबको छोड़कर आगे बढ़ गए हैं'.
वकील बिंदल ने इस बात का भी खंडन कर दिया कि गोविंदा और उनकी पत्नी अलग अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद गोविंदा ने एक बंगला खरीदा था जो उनके घर के ठीक सामने हैं. वे कभी-कभी बंगले में मीटिंग अटेंड करते हैं और वहां सो भी जाते हैं लेकिन सुनीता और गोविंदा दोनों साथ ही रहते हैं अलग नहीं