मुंबई:तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में काजोल पहली बार नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म दो पत्ती में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ कृति सेनन भी हैं. काजोल ये रोल पहली बार निभाएंगी लेकिन इसके उलट अजय देवगन बड़े पर्दे पर कई बार पुलिस का रोल प्ले कर चुके हैं. जिसमें सिंघम उनका सबसे मशहूर किरदार है. दिलचस्प बात यह है कि सिंघम अगेन 1 नवंबर को दो पत्ती के एक हफ्ते बाद रिलीज होगी. आज मुंबई में दो पत्ती के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि क्या इस फिल्म में पुलिस का रोल निभाने के लिए काजोल ने अजय से कोई ट्रेनिंग ली है.
काजोल ने किया खुलासा
जब काजोल से पूछा गया कि क्या दो पत्ती में पुलिस का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अजय देवगन से ट्रेनिंग ली थी. तब उन्होंने खुलासा किया कि इस मामले पर अजय से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन जब उन्होंने वर्दी पहनी तो उनमें जोश भर गया. जब मैंने सेट पर पहली बार वर्दी पहनी तो मुझे कुछ खास महसूस हुआ. मैंने अभी तक अजय देवगन से नहीं पूछा कि उन्हें कैसा महसूस होता है. वर्दी पहनने से आपको अधिकार मिलता है और आप खुद के लिए और वर्दी में मौजूद लोगों के लिए सम्मान की भावना महसूस करते हैं. अजय ऑनस्क्रीन भले ही सिंघम हों, लेकिन घर पर कौन काम करता है? काजोल ने हंसते हुए कहा, 'मैंने पहले भी कहां है और हर स्टेज पर कहा है कि असली सिंघम मैं हूं'.