दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दीपिका पादुकोण की कंपनी ने खरीदा नया लग्जरी अपार्टमेंट, होश उड़ा देंगे इसके दाम - Deepika Padukone - DEEPIKA PADUKONE

Deepika Padukone New Flat: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कंपनी ने सागर रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में एक अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपॉर्टमेंट में 4 बीएचके और 5 बीएचके के अपार्टमेंट है.

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 18, 2024, 6:36 PM IST

मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस महीने 8 तारीख को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. घर में लक्ष्मी के आने की खुशी में दीपिका और उनके पिता प्रकाश पादुकोण की स्वामित्व वाली फर्म केए एंटरप्राइजेज एलएलपी ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. उन्होंने सागर रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में अपना अइस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ो में बताई जा रहा है. इसकी डील 12 सितंबर, 2024 को रजिस्टर की गई थी.

स्क्वायर यार्ड्स की समीक्षा किए गए रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिष्ठित बैंडस्टैंड के पास सागर रेशम सहकारी आवास सोसायटी में स्थित यह अपार्टमेंट लगभग17.78 करोड़ रुपये में खरीदी गई है. सागर रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी प्रीमियम 4 बीएचके और 5 बीएचके अपार्टमेंट की सुविधा देती है.

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, नया अपार्टमेंट 171.47 वर्ग मीटर (1,846 वर्ग फीट) में है. इसमें कार पार्किंग के लिए खास जगह है. इस डील में लगभग 1.07 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्टेशन फीस लगा है. यह लेन-देन केए एंटरप्राइजेज एलएलपी के तहत रजिस्टर किया गया, जो एक ग्लोबल वेंचर इनवेस्टमेंट फर्म है जो हाई ग्रोथ कंज्यूमर और कंज्यूमर टेक कंपनी है.

नए अपार्टमेंट के बगल में दीपिका की सास ने खरीदा फ्लैट
दीपिका की सास अंजू भवनानी ने 19.13 करोड़ रुपये में बगल का एक अपार्टमेंट खरीदा है. यह प्रॉपर्टी 1,822.45 वर्ग फीट (169 वर्ग मीटर) के कारपेट एरिया में फैली हुई है, जिसमें एक कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है. इस डील के लिए स्टांप ड्यूटी 95.68 लाख रुपये थी, जिसमें 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के इस कपल ने एक ऑर प्रॉपर्टी पहले खरीदी थी. यह प्रॉपर्टी बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित सीफेस का क्वाड्रप्लेक्स है, जो शाहरुख खान के मन्नत के करीब है. कथित तौर पर इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है. इस जोड़े ने 2021 में अलीबाग में 22 करोड़ रुपये का एक बंगला भी खरीदा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details