हैदराबाद :करण जौहर बॉलीवुड में अब फिल्म डायरेक्ट कम और प्रोड्यूस ज्यादा करते हैं. करण ने पिछली फिल्म जिगरा प्रोड्यूस की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. जिगरा की फ्लॉप के बाद करण जौहर को लेकर कहा जाने लगा कि उन्होंने अपने धर्मा प्रोडक्शंस हाउस की 50 फीसदी हिस्सेदारी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को सेल कर दिए हैं. हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. धर्मा प्रोडक्संश की हिस्सेदारी के बीच करण जौहर ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर बीती रात एक पोस्ट शेयर कर फैंस को चिंता में डाल दिया है.
कंपटीशन होता है- करण जौहर
करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'कंपटीशन नीचे से शुरू होता है, टॉप पर बैठे लोग तो सहयोग करते हैं'. लेकिन करण जौहर ने फिल्म प्रोडक्शंस के बारे में कुछ नहीं बोला है, मगर करण जौहर के इस पोस्ट को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो, धर्मा प्रोडक्शंस की 50 फीसदी हिस्सेदारी अदार पूनावाला ने खरीद ली है. इन खबरों के फैलने के बाद करण जौहर ने कहा कि वह और अदार बेहद अच्छे और करीबी दोस्त हैं.
करण जौहर की प्रोड्यूसिंग फिल्में