मुंबई: देश में आज (7 नवंबर को) छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर देश के कोने-कोने से कई झलकियां भी सामने आई हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी मुंबई से छठ पूजा की झलक साझा की है और लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं.
गुरुवार को अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई की बीच की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में ढलते सूर्य देव की लोग पूजा-पाठ करते दिख रहे है. इस मनमोहक पल को साझा करते हुए अनुष्का शर्मा ने स्टोरी पर अपलोड करते हुए स्टार इमोजी के साथ लिखा है, 'छठ पूजा की शुभकामनाएं'.
अनुष्का शर्मा ने लोगों को छठ पूजा की दी शुभकामनाएं (@anushkasharma Instagram)
दो दिन पहले अनुष्का ने अपने पति-भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जन्मदिन पर अपने बेटे अकाय की पहली झलक दिखाई थी. बच्चों के साथ विराट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अनुष्का ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. तस्वीर में विराट अपने गोद में जहां छोटे बेटे अकाय को लिए दिखे, वहीं, साइड में उन्होंने अपनी बेटी वामिका को पकड़ रखा था. इस दौरान अनुष्का ने अपने दोनों बच्चों की प्राइवसी का पूरा ध्यान रखते हुए उनके चेहरे को इमोजी से छिपा रखा था.
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इसके बाद उन्होंने बैंड बाजा बारात, जब तक है जान, पीके, दिल धड़कने दो, संजू और अन्य फिल्मों में अभिनय किया. अनुष्का शर्मा को आखिरी बार जीरो में देखा गया था. इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. वह जल्द ही चकदा एक्सप्रेस, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, में नजर आएंगी.