हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. पुष्पा 2 ने दो हफ्तों में 1500 करोड़ रुपये का कारोबर बॉक्स ऑफिस की दुनिया मं इतिहास रच दिया है. कमाल की बात तो यह है कि पुष्पा 2 तेलुगू भाषा कम और हिंदी पट्टी में ज्यादा कमा रही है और इस बीच पुष्पा 2 को उत्तर भारत से हटा दिया गया है. बता दें, पुष्पा 2 हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा हिट और यहां 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. आइए जानते हैं नॉर्थ इंडिया के थिएटर्स से क्या सच में हट रही है पुष्पा 2?
नॉर्थ इंडिया में रुकी पुष्पा 2?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, हाल ही में फिल्म के निर्माताओं का पीवीआर आईनॉक्स से विवाद हुआ था, जिसके बाद इस थिएटर चेन ने पूरे उत्तर भारत से फिल्म को हटाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने बताया है कि पुष्पा 2 को बीती रात उत्तर भारत के सभी पीवीआर आईनॉक्स से हटा दिया गया है. वहीं, इस कथित खबर के बाद पुष्पा 2 के फैंस के बीच खलबली मच गई.