मुंबई :बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बीती 20 मार्च को अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन किये थे. प्रियंका यहां अकेले नहीं बल्कि अपने स्टार पति निक जोनस और बेटी माल्ती मैरी चोपड़ा जोनस संग गई थी. राम मंदिर के दर्शन के बाद प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही इन तस्वीरों में एक वीडियो भी है. इस वीडियो में माल्ती मैरी चोपड़ा जोनस का खूबसूरत अंदाज दिख रहा है.
फैमिली संग प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें
बीते दिनों से ससुराल अमेरिका से आईं प्रियंका चोपड़ा मायके मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने प्राइम वीडियो इवेंट में अपनी एक वेब-सीरीज वॉम्ब लॉन्च की थी. फिर प्रियंका चोपड़ा अपनी मां, पति और बेटी को राममंदिर लेकर पहुंची. बता दें, यहां प्रियंका चोपड़ा को पीले रंग की धार्मिक साड़ी में देखा गया था. वहीं. निक जोनस ने फ्लावर कुर्ता पायजामा पहना था.