मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की फन एंड लविंग जोड़ी से तो हर कोई वाकिफ है. करण-बिपाशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कपल में सबसे आगे है. कपल आए दिन अपनी निजी लाइफ से जुड़ीं अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं. वहीं, कपल ने वीक ऑफ लव वैलेंटाइन डे को जमकर इन्जॉय किया और अपने फैंस को पल-पल की डिटेल दी. अब बिपाशा बसु ने अपने स्टार हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ एक खूबसूरत और लविंग तस्वीर साझा की है. वहीं, इस तस्वीर को करण सिंह ग्रोवर ने भी शेयर किया है.
कपल ने इस तस्वीर को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, हमारा हैप्पी प्लेस. कपल ने जो तस्वीर शेयर की है, इसमें करण सिंह ग्रोवर व्हाइट तो वहीं बिपाशा बसु को रेड आउटफिट में देखा जा रहा है. करण अपनी खूबसूरत वाइफ बिपाशा को किस कर रहे हैं. बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब करण और बिपाशा अपने प्यार को ऐसे जगजाहिर कर रहे हैं.