मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 3 21 जून को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने वाला है. इस शो में टीवी एक्टर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, म्यूजिशियन और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज सहित कई तरह के कंटेस्टेंट शामिल होंगे. हाल ही में मेकर्स ने शो के होस्ट-एक्टर अनिल कपूर के साथ एक नए कंटेस्टेंट का झलक दिखाया है. शेयर किए गए वीडियो से फैंस ने पॉपुलर रैपर नैजी का नाम बताया है.
जियो सिनेमा ने शो के ग्रैंड प्रीमियर से 1 घंटे पहले नया प्रोमो शेयर किया है. मशहूर रैपर नैजी को बीबी हाउस में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री करते हुए दिखाया गया है. जियो सिनेमा के नए प्रोमो में नैजी ने अनिल कपूर को एक रैप डेडिकेट किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई के चेंबूर की गलियों से लेकर अनिल कपूर के बचपन के सफर को दिखाया है. इस दौरान अनिल कपूर भी रैपिंग में हाथ आजमाते हुए दिखें.