दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस OTT 3 के घर की INSIDE तस्वीर वायरल, कल से शुरू हो रहा अनिल कपूर का शो - Bigg Boss OTT 3 House - BIGG BOSS OTT 3 HOUSE

Bigg Boss OTT 3 House: 'बिग बॉस' ओटीटी 3 स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मेकर्स दर्शकों का उत्साह बनाने रखने के लिए बीबी हाउस की इनस झलक साझा की है.

Bigg Boss OTT 3
'बिग बॉस' ओटीटी 3 (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 1:53 PM IST

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का प्रीमियर 21 जून को होने वाला है. शो को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर सलमान खान की जगह शो को होस्ट करेंगे. हाल ही में मेकर्स ने बीबी हाउस की इनसाइड फोटो शेयर की है, जो काफी खूबसूरत है. इस झलक ने दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को और हाई कर दिया है.

गुरुवार (20 जून) को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर बॉस ओटीटी सीजन 3 हाउस की फोटो शेयर की है, जो एक मेरर की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरर, मेरर दीवार पर, बिग बॉस ओटीटी 3 का घर आप सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा. बिग बॉस के घर की झलक देखने के लिए अभी जियोसिनेमा प्रीमियम पर जाएं.'

वायरल तस्वीर की बात करें तो यह बिग बॉस ओटीटी 3 के घर की दीवारों पर टंगे एक सजे हुए शीशे के बारे में है. शीशा के फ्रेम को गोल्डन कलर से डिजाइन किया गया है, जो बीबी हाउस के रॉयल्टी लुक को दिखा रहा है. तस्वीर में कई पेंटिंग भी देखी जा सकती हैं. कमरा मंद रोशनी में दिख रहा है.

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 की स्ट्रीमिंग 21 जून 2024 को जियो सिनेमा प्रीमियम पर शुरू होगी. अनिल कपूर नए सीजन के होस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

बेहद ग्लैमरस हैं दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल', BIGG BOSS OTT 3 की बनीं पहली कंफर्म कंटेस्टेंट, देखें प्रोमो - Delhi Ki Vada Pav Girl

Last Updated : Jun 20, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details