मुंबई: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का प्रीमियर 21 जून को होने वाला है. शो को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर सलमान खान की जगह शो को होस्ट करेंगे. हाल ही में मेकर्स ने बीबी हाउस की इनसाइड फोटो शेयर की है, जो काफी खूबसूरत है. इस झलक ने दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को और हाई कर दिया है.
गुरुवार (20 जून) को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर बॉस ओटीटी सीजन 3 हाउस की फोटो शेयर की है, जो एक मेरर की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरर, मेरर दीवार पर, बिग बॉस ओटीटी 3 का घर आप सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा. बिग बॉस के घर की झलक देखने के लिए अभी जियोसिनेमा प्रीमियम पर जाएं.'
वायरल तस्वीर की बात करें तो यह बिग बॉस ओटीटी 3 के घर की दीवारों पर टंगे एक सजे हुए शीशे के बारे में है. शीशा के फ्रेम को गोल्डन कलर से डिजाइन किया गया है, जो बीबी हाउस के रॉयल्टी लुक को दिखा रहा है. तस्वीर में कई पेंटिंग भी देखी जा सकती हैं. कमरा मंद रोशनी में दिख रहा है.