मुंबई:बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें एक बार फिर सलमान खान कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देते हुए नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान अविनाश मिश्रा को नसीहत देते हुए नजर आए. दरअसल अविनाश और चाहत के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और इसी बीच अविनाश ने चाहत के साथ बदतमीजी से बात की इसी को लेकर सलमान आने वाले एपिसोड में उनकी क्लास लेंगे.
सलमान ने लगाई अविनाश को लताड़
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का प्रोमो सलमान खान को अविनाश पर बरसते हुए देखा जा सकता है. सलमान ने अविनाश को कह रहे हैं, 'आपका नाम अविनाश है पर आप खुद का विनाश कर दोगे'. सलमान को अविनाश के रवैये पर आपा खोते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने गुस्से में अविनाश से कहा- आप क्या इस घर के भगवान हैं. फ्रेंक और असभ्य होने के बीच एक पतली सी लाइन होती है, आपने उस लाइन को पार कर लिया है.
घर में आएंगी कंटेस्टेंट्स की मॉम
इस वीकेंड का वार पर बिग बॉस हाउस में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मां बिग बॉस के घर में आएंगी. जिसका प्रोमों भी सामने आ चुका है वे चाहत और अविनाश के लिए एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं. आपको बता दें इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है, मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो चुकी हैं.