दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बेबी जॉन' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस के मौके पर इन 3 मूवी से भिडे़गी वरुण धवन की फिल्म - Baby John Release Date - BABY JOHN RELEASE DATE

Baby John gets release date : वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन की रिलीज डेट का एलान हो गया है. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वरुण धवन की बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर इन तीन फिल्मों से मुकाबला होने जा रहा है.

Varun Dhawan
वरुण धवन (Varun Dhawan - INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 2:35 PM IST

हैदराबाद :वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है. फिल्म 'बेबी जॉन' की आज 26 जून को रिलीज डेट का एलान हो गया है. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' के निर्माता एटली हैं. एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' की थी. 'जवान' बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी. 'जवान' ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. आइए जानते हैं कब रिलीज होगी एटली और वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन'.

बेबी जॉन की स्टोरी को कलीश ने लिखा और डायरेक्ट किया है. बेबी जॉन एटली के निर्देशन में बनी फिल्म थेरी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. थेरी साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया था.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बेबी जॉन के मेकर्स ने फिल्म से वरुण धवन का एक धांसू पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंस किया है. बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वरुण धवन के साथ फिल्म में वामिका गब्बी अहम रोल में दिखेंगी

किन फिल्मों से होगी टक्कर ?

बता दें, दिसंबर 2024 के महीने में ना सिर्फ वरुण धवन की बेबी जॉन बल्कि अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म वेलकम 3, आमिर खान की सितारे जमीन पर और मुफासा 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं. अब देखना है कि इन तीनों फिल्मों के बाद 25 दिसंबर को दर्शक बेबी जॉन देखने आते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें :

वरुण धवन संग हिंदी फिल्मों में डेब्यू को तैयार ये साउथ एक्ट्रेस, कॉमिक-एंटरटेनर में आएंगीं नजर - Varun Dhawan Sreeleela


T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत से खुश हुए वरुण धवन, बोले- 'बदलापूरा' - India beats Australia


ABOUT THE AUTHOR

...view details