हैदराबाद :वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है. फिल्म 'बेबी जॉन' की आज 26 जून को रिलीज डेट का एलान हो गया है. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' के निर्माता एटली हैं. एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' की थी. 'जवान' बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी. 'जवान' ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. आइए जानते हैं कब रिलीज होगी एटली और वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन'.
बेबी जॉन की स्टोरी को कलीश ने लिखा और डायरेक्ट किया है. बेबी जॉन एटली के निर्देशन में बनी फिल्म थेरी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. थेरी साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया था.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बेबी जॉन के मेकर्स ने फिल्म से वरुण धवन का एक धांसू पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंस किया है. बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वरुण धवन के साथ फिल्म में वामिका गब्बी अहम रोल में दिखेंगी
किन फिल्मों से होगी टक्कर ?