मुंबई: एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार, 12 अक्टूबर को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. नेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया. खबर सुनकर संजय दत्त अस्पताल पहुंचे. वह अस्पताल पहुंचने वाले पहले शख्स थे. उनके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अस्पताल पहुंचे. बाबा सिद्दीकी का दोनों स्टार्स और उनकी फैमिली से खास रिश्ता रहा है.
बाबा सिद्दीकी सलमान खान का रिलेशन
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान का रिश्ता काफी खास है. दोनों करीबी दोस्त थे. बाबा सिद्दीकी उसी निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान खान रहते हैं. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हाई-प्रोफाइल पार्टियों में से एक माना जाता था. उनके इस पार्टी से बड़ी सी बड़ी हस्तियां शामिल होती थी.
लंबे समय से चले आ रहे सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े को भी बाबा सिद्दीकी ने सुलझाया था. 2013 की इफ्तार पार्टी एनसीपी नेता ने सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े को खत्म किया था. पार्टी में तीनों को एक साथ गले मिलते हुए देखा गया था.
बाबा सिद्दीकी और संजय दत्त की फैमिली से रिश्ता
पूर्व लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने एनसीपी नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने बाबा सिद्दीकी को अपना परिवार बताया. प्रिया ने अपने ऑफिशियल एक्स पर सिद्दीकी के लिए पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, आज, बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत की खबर सुनकर मैं हैरान हूं. इसने मुझे झकझोर दिया है. बाबा एक राजनीतिक सहयोगी से कहीं बढ़कर थे. वे परिवार थे. मेरे पिता के लिए, बाबा सिद्दीकी एक बेटे की तरह थे. मेरे लिए, वे एक भाई और एक प्यारे दोस्त थे. मेरे पिता की राजनीतिक यात्रा के दौरान और उसके बाद भी, वे उनके साथ अडिग रहे'.