मुंबई: आयुष्मान खुराना हाल ही में टाइम100 गाला में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. उन्होंने गाला से कई सारी तस्वीरें शेयर की थी. इवेंट के बाद एक्टर ने ब्रॉडवे शो 'एमजे: द म्यूजिकल' का आनंद लिया, साथ ही 'वर्ल्ड इम्यूनिसेशन वीक' को टारगेट करने वाले एक ग्लोबल कैंपेन में भी काम किया. ड्रीम गर्ल एक्टर अब न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शानदार दौरे का फोटो सीरीज साझा किया है और इसे एक थैंक्यूनोट के साथ जोड़ा है.
आयुष्मान खुराना ने 30 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क की यादगार तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'न्यूयॉर्क शहर, तुमने मेरा दिल चुरा लिया. आसमान में उड़ने से लेकर हर ब्रॉडवे बीट को हिट करने, अपनी जीवंत सड़कों पर घूमने और घर से दूर घर का स्वाद ढूंढने तक - यह सबके लिए एगोडा इंडिया को धन्यवाद. दुनिया को कम पैसों में देखना कभी इतना भी आसान नहीं है.'