हैदराबाद :सुरों के सरताज और दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. बीते 30 साल से भी ज्यादा समय से अपने म्यूजिक से दुनियाभर के फैंस पर राज कर रहे एआर रहमान ने एक बार फिर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे जानने के बाद आप उनके सजदे में सलाम ठोक देंगे. दरअसल, खुद रहमान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि चर्चित AI तकनीक से उन्होंने उन दिग्गज गायकों की आवाज को जिंदा कर दिया है, जो इस दुनिया में नही हैं. रहमान ने यह काम सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम के लिए किया है.
रहमान बोले-कोई खतरा नहीं है
एआर रहमान ने बताया है कि उन्होंने गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को बनाने के लिए AI तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया है. अपने पोस्ट में दिग्गज संगीतकार लिखते हैं, ' ऐसा करने से पहले हमनें इन दिग्गज गायकों के परिवार से अनुमति ली और फिर उन्हें पैमेंट भी की, अगर हम तकनीक का इस्तेमाल लीगल तौर पर करें तो यह गलत नहीं है'. अब जब यह खबर रहमान के फैंस को लगी, तो सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन की बाढ़ आ गई. रहमान के कई फैंस ने जिन्होंने एक बार फिर उन्हें संगीत के बाहुबली का पदवी दी है. कई फैंस ऐसे हैं जो अब इस तकनीक से तैयार हुए गाने का इंतजार कर रहे हैं.