हैदराबाद : अनुष्का शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि एक्ट्रेस गुस्से में हैं. वहीं, अब अनुष्का शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा का बचपना दिख रहा है और वह अपनी बेटी वामिका के साथ आईस्क्रीम का स्वाद चखती दिख रही हैं.
बता दें, इस वीडियो को अनुष्का शर्मा की सहेली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप अनुष्का के अंदर की बचपने को देख सकते हैं. वहीं, इस वीडियो में अनुष्का अपनी बेटी वामिका का हाथ पकड़कर चलती दिख रही हैं. अनुष्का इन दिनों यूएस में हैं और अपनी बेटी के साथ पिकनिक इन्जॉय कर रही हैं.
वहीं, फैंस भी अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ अमेरिका में हो रहे टी20 विश्वकप 2024 दौरे पर हैं. वहां, विराट और अनुष्का भी काफी इन्जॉय कर रहे हैं और लगातार स्टार कपल की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं.
आज है भारत का कनाडा से मुकाबला
टी20 विश्वकप 2024 में आज भारत का चौथा मुकाबला कनाडा से है, जो फ्लोरिडा में होने जा रहा है. ग्रुप A की टीम का यह आखिरी मुकाबला है. ग्रुप A में शामिल पाकिस्तान वर्ल्डकप की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, भारत ने खेले अपने अभी तक तीनों मुकाबले में जीत दर्ज कर सुपर 8 में जगह बना ली है.