मुंबई: पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों की गोपनीयता को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. हाल ही में कपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. प्रेग्नेंसी के दौरान कपल ने मीडिया और पैप्स से इसे गुप्त रखने की अपील की थी. मीडिया और पैप्स के इस खास सहयोग के लिए कपल ने उन्हें थैंक्यू नोट के साथ गिफ्ट का एक बड़ा पैकेट भेजा है, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आया है.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ओर से मिले थैंक्यू गिफ्ट का क्लिप साझा किया है. क्लिप में काफी सारे सामान के साथ एक थैंक्यू नोट भी देखा जा सकता है.