WATCH : अनुपम खेर ने रजनीकांत को बताया 'भगवान का तोहफा', संसद की सड़क से 'थाइलवा' संग शेयर किया वीडियो - Anupam Kher with Rajinikanth - ANUPAM KHER WITH RAJINIKANTH
Anupam Kher with Rajinikanth: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और साउथ मेगास्टार रजनीकांत बीते रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने आज, 11 जून को थलाइवा के साथ एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो को शानदार कैप्शन दिया है.
मुंबई:अनुपम खेर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. वह उनके साथ समय बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने रजनीकांत को अपने कैमरे में कैद किया. दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में मिले थे. अनुपम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. नए वीडियो में, वह रजनीकांत के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस को हर खास पल की झलक दिखाते हैं. मंगलवार, 11 जून को खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जो काफी स्पेशल था. वीडियो में वह थलाइवा के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए है.
वीडियो में अनुपम को अपने मोबाइल का फ्रंट कैमरा रजनीकांत की तरफ घुमाते हुए देखा जा सकता है. अनुपम ने अपना फ्रंट कैमरा रजनीकांत की तरफ घुमाया और वह कहते हैं, 'एकमात्र, मिस्टर रजनी-द-कांथ. एकमात्र. भगवान का मानव जाति को तोहफा. वाह.' रजनीकांत ने अनुपम की तारीफ को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया और कैमरे की तरफ भी देखा. वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मानवता के लिए ईश्वर का उपहार, एकमात्र - रजनीकांत. जय हो.'
रजनीकांत का वर्क फ्रंट रजनीकांत को आखिरी बार 'लाल सलाम' में देखा गया था. थलाइवा जल्द ही 'वेट्टैयान' में नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार से सजी यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. वह जल्द ही लोकेश कनगराज की कुली की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.