मुंबई: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि सलीम खान और जावेद अख्तर हैं, जिनकी जोड़ी ने 26 फिल्में लिखी और इनमें से 22 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. अब इस जोड़ी की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन' तैयार हो चुकी है. 'एंग्री यंग मैन' बहुत जल्द दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इससे पहले 'एंग्री यंग मैन' का आज 13 अगस्त को ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'एंग्री यंग मैन' के ट्रेलर लॉन्च पर सलीम खान अपने बेटे सुहैल खान के साथ नजर आए.
वहीं, 'एंग्री यंग मैन' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने बच्चो संग दिखीं. वहीं, सुहैल खान और अरबाज खान के बेटे भी यहां पहुंचे. बात करें, 'एंग्री यंग मैन' के ट्रेलर की इसमें सलीम-जावेद की हिट जोड़ी के सुपरहिट फिल्म करियर की झलक देखने और तारीफ सुनने को मिल रही है.
'एंग्री यंग मैन' के ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के तारीफ वालें शब्दों से होती हैं. 70 के दशक की 'एंग्री यंग मैन' की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा के टेस्ट को ही बदलकर रख दिया था. वहीं, सलमान खान के अलावा ट्रेलर में सलीम-जावेद की जोड़ी, जया बच्चन, शबाना आजमी, करण जौहर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और साउथ सुपरस्टार यश भी नजर आ रहे हैं.
वहीं, 'एंग्री यंग मैन' के ट्रेलर में ये सभी स्टार्स सलीम जावेद की जोड़ी के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर में शोले, दीवार और डॉन जैसी मास ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झलक भी देखने को मिल रही है. ट्रेलर में इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी की पर्सनल और स्ट्रगलिंग लाइफ, राइटिंग और इनकी सफलता की चर्चा भी हो रही है.
'एंग्री यंग मैन' सीरीज को सलमान खान, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. वहीं, फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा काग्ती हैं. 'एंग्री यंग मैन' को नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है. 'एंग्री यंग मैन' नम्रता का डेब्यू प्रोजेक्ट है. एंग्री यंग मैन आगामी 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है.