दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी ने रखी थी ये बड़ी शर्त- बोले- मेरी पत्नी बनना है तो... - Amitabh Bachchan Jaya Bachchan - AMITABH BACHCHAN JAYA BACHCHAN

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को अब 51 साल हो गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी ने जया से शादी करने के लिए शर्त रखी थी आइए आपको बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा...

Jaya Bachchan
जया बच्चन (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 1:25 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया बच्चन से शादी की थी. लेकिन उनसे शादी करने से पहले 'शोले' स्टार ने एक शर्त रखी थी. जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. आज उनका हंसता खेलता परिवार है लेकिन यह परिवार शुरू करने से पहले बिग बी ने जया से शादी करने से पहले कुछ बातें उनके सामने रखी थीं जिसे मानने के बाद भी दोनों की शादी हुई. तो आइए हम आपको बताते हैं कि वह शर्त क्या थी जिसके बाद बिग बी और जया ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा.

बिग बी ने रखी थी ये शर्त

दरअसल बिग बी नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद भी रेगुलर काम करें. उन्होंने कहा था कि वे ऐसी वाइफ नहीं चाहते जो 9-5 काम करें या फुल टाइम काम उसकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही अमिताभ और जया अक्टूबर 1973 में शादी करने वाले थे लेकिन उन्होंने पहले शादी की क्योंकि शादी से पहले एक साथ छुट्टी पर जाने के लिए उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने परमिशन नहीं दी थी.

जया ने किया ये खुलासा

अपनी नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या के एक एपिसोड के दौरान, जया ने बताया कि अमिताभ ने उन्हें शादी के बाद काम करने के बारे में क्या कहा था. उन्होंने कहा, 'हमने तय किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरा काम कम हो जाएगा. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था, 'मुझे निश्चित रूप से ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9 से 5 बजे तक काम करे. काम करो, लेकिन हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट चुनें और सही लोगों के साथ काम करें'.

अमिताभ और जया की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. जो जया की गॉडमदर के मुंबई स्थित घर पर हुई थी. शादी के बाद बिग बी फिल्मों में काम करते रहे और हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए, वहीं जया बच्चन अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताती रहीं. उन्होंने अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता बच्चन का ख्याल रखा. इस साल, इस कपल ने अपनी शादी की 51वीं सालगिरह मनाई.

अमिताभ ने कही थी ये बात

इस बारे में बात करते हुए बिग बी ने 2014 में इंटरव्यू में कहा था, 'जया के बारे में एक बात जो मुझे बहुत पसंद आई, वह यह है कि उन्होंने फिल्मों के बजाय घर को प्राथमिकता दी. मेरी तरफ से कभी कोई बाधा नहीं आई, यह उनका फैसला था. शादी में सभी फैसले पत्नी द्वारा लिए जाते हैं'. वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से फिल्मों में वापसी की है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details