दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन के बर्थडे से पहले फैंस को बड़ा तोहफा, 'पुष्पा 2' से सामने आया सरप्राइज गिफ्ट - Allu Arjun

Allu Arjun Birthday Celebration Begins : अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे से 6 दिन पहले अपने फैंस को अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 से बड़ा सरप्राइज गिफ्ट दिया है. यहां देखें

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 4:31 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बर्थडे महीना (अप्रैल) शुरू हो गया है. 'पुष्पा' स्टार आगामी 8 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्टर की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा- द रूल' से फैंस के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट छोड़ा गया है. अल्लू अर्जुन इस बर्थडे अपने फैंस को इतना बड़ा तोहफा देंगे किसी ने सोचा नहीं था. दरअसल, पुष्पा 2 के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है. 'पुष्पा 2' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म पर अभी भी काम चल रहा है. फिल्म 'पुष्पा 2' आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

कब रिलीज होगा टीजर?

मेकर्स ने 'पुष्पा 2 द रूल' की टीजर डेट का एलान कर लिखा है, 'पुष्पा 2 द रूल का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे 8 अप्रैल को रिलीज होगा, वो डबल फायर के साथ आ रहा है, पुष्पा 2 की ग्रैंड रिलीज 15 अगस्त 2024 को होगी. बता दें, टीजर की रिलीज डेट के साथ-साथ मेकर्स ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें एक महिला के पैरों में घूंघरू बंधे देखे जा सकते हैं. हो सकता है कि यह रश्मिका मंदाना हो, लेकिन मेकर्स ने ऐसा कुछ भी रिवील नहीं किया है.

दुबई में हैं अल्लू अर्जुन

बता दें, हाल ही में अल्लू अर्जुन का दुबई स्थित मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हुआ है, जहां एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ मौजूद थे. अल्लू अर्जुन ने अपने वैक्स स्टैच्यू से खुद पर्दा हटाया था. इसके बाद एक्टर अपनी फैमिली के साथ दुबई की सैर पर हैं और यहां से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें :

15 साल पहले मैडम तुसाद में टूरिस्ट बनकर पहुंचे थे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा' स्टार के छोटे भाई का खुलासा

अल्लू अर्जुन से पहले इन साउथ स्टार्स का भी लगा मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू, लिस्ट में 'कटप्पा' भी शामिल

वैक्स स्टैच्यू से पर्दा हटाने के बाद फैमिली संग दुबई में इन्जॉय कर रहे अल्लू अर्जुन, सामने आई तस्वीरें

Last Updated : Apr 2, 2024, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details