हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बर्थडे महीना (अप्रैल) शुरू हो गया है. 'पुष्पा' स्टार आगामी 8 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्टर की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा- द रूल' से फैंस के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट छोड़ा गया है. अल्लू अर्जुन इस बर्थडे अपने फैंस को इतना बड़ा तोहफा देंगे किसी ने सोचा नहीं था. दरअसल, पुष्पा 2 के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है. 'पुष्पा 2' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म पर अभी भी काम चल रहा है. फिल्म 'पुष्पा 2' आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
कब रिलीज होगा टीजर?
मेकर्स ने 'पुष्पा 2 द रूल' की टीजर डेट का एलान कर लिखा है, 'पुष्पा 2 द रूल का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे 8 अप्रैल को रिलीज होगा, वो डबल फायर के साथ आ रहा है, पुष्पा 2 की ग्रैंड रिलीज 15 अगस्त 2024 को होगी. बता दें, टीजर की रिलीज डेट के साथ-साथ मेकर्स ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें एक महिला के पैरों में घूंघरू बंधे देखे जा सकते हैं. हो सकता है कि यह रश्मिका मंदाना हो, लेकिन मेकर्स ने ऐसा कुछ भी रिवील नहीं किया है.
दुबई में हैं अल्लू अर्जुन