दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन ने मां को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, काजोल ने भी सासू मां पर लुटाया प्यार - अजय देवगन मां बर्थडे

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी मां वीणा देवगन को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया साथ ही उनके प्यार को दुनिया में सबको अनमोल बताया. वहीं काजोल ने भी अपनी सासू मां को बर्थडे विश किया.

Ajay Devgn
अजय देवगन

By ANI

Published : Feb 19, 2024, 10:24 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में इस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की और उन्हें खूबसूरत अंदाज में बर्थडे विश किया. उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपके प्यार की जगह कोई नहीं ले सकता मां'. वहीं काजोल ने भी अपनी सासू मां के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया.

काजोल ने सोमवार को अपनी सास वीणा देवगन को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम पर काजोल ने वीना देवगन के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' एक मदर बाय लॉ जिन्होंने अपनी जॉब सीरीयसली लेली... जन्मदिन मुबारक हो माँ. अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी माँ के लिए एक विशेष पोस्ट भी डाला. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आपका प्यार इस दुनिया में अनमोल है मां, जन्मदिन मुबारक हो.

काजोल और अजय 1999 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों की पहली मुलाकात 1995 की फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी, और तब से उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है. 'गुंडाराज', 'इश्क', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्में उनकी करियर की हिट फिल्में रहीं इन्हें दर्शकों से भी खूब प्यार मिला.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म में नजर आएंगे साथ ही तब्बू के साथ आगामी निर्देशित फिल्म 'औरों में कहां दम था' भी उनकी पाइपलाइन में था. यह फिल्म 2002 और 2023 के बीच सेट, 20 वर्षों तक फैले एक रोमांटिक ड्रामा के साथ एक अनूठी म्यूजिकल लव स्टोरी पर है. फिल्म में सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी खास रोल प्ले कर रहे हैं. 'शैतान' के साथ आर माधवन और रोहित शेट्टी की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिंघम अगेन' उनकी पाइपलाइन में है. 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

वह अगली बार 'रेड 2' में भी दिखाई देंगे, जिसे राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जिन्होंने पहली किस्त का भी निर्देशन किया था. दूसरी ओर, काजोल ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग पूरी की है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details