मुंबई:अजय देवगन और आर माधवन के लीड रोल वाली फिल्म 'शैतान' वुमंस डे के मौके पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों और क्रिटीक्स से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था. अब यह फिल्म मई 2024 में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो गुजराती हिट 'वश' का हिंदी रीमेक है इसमें अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका ने लीड रोल प्ले किया है. शानदार सिनेमैटोग्राफी और स्टोरी के लिए सराहा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 3 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
इन टैलेंटेड सितारों से सजी है फिल्म
'शैतान' में टैलेंटेड एक्टर हैं जैसे कबीर के रूप में अजय देवगन, वनराज के रूप में आर माधवन, ज्योति के रूप में ज्योतिका, कबीर की पत्नी, जानवी के रूप में जानकी बोदीवाला, कबीर और ज्योति की बेटी, ध्रुव के रूप में अंगद राज शामिल हैं. आमिल कीयान खान ने थ्रिलर ड्रामा लिखा और निर्देशित किया, जो कि जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के तहत विकास बहल, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है.
बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई