दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैदान' पेड प्रीव्यू : जानें अजय देवगन की फिल्म ने कितनी की कमाई - Maidaan Box Office Collection - MAIDAAN BOX OFFICE COLLECTION

Maidaan Paid Preview: अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर फिल्म कुछ ही लोगों के दिलों को छू पाई. आइए जानते हैं कि पहले दिन स्पोर्ट ड्रामा ने कितनी कमाई की है?

Etv Bharat
(फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 8:58 AM IST

मुंबई: अजय देवगन स्टारर 'मैदान' साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है. अमित शर्मा की निर्देशित, मैदान एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसमें प्रियामणि और गजराज राव भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी की कमाई की, इसकी अनुमानित रिपोर्ट सामने आ गई है.

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेड प्रीव्यू समेत टॉप तीन नेशनल चैन्स (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस) में हिंदी फिल्म के लगभग 12,950 सेल किए गए हैं, जिसमें पीवीआर-इनॉक्स का लगभग 10,400 टिकटों का योगदान है, जबकि सिनेपोलिस ने 2,550 टिकटें और जोड़ीं. इन सेल का एक बड़ा हिस्सा 8,800 टिकटें 10 अप्रैल को आयोजित पेड प्रीव्यू से आया, जिसने फिल्म को काफी हेल्प मिली.

सैकनिल्क के अनुसार, मैदान ने पेड प्रीव्यू से लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये कमाए हैं. ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक, इसके करीब चार करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में इसकी अच्छी शुरुआत हुई है. 11 अप्रैल यानी आज, फिल्म को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का सामना करना पड़ेगा. इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.

'मैदान' 1952 और 1962 के बीच भारत के फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने दो बार गोल्ड मेडल जीता था. फैंस अजय देवगन को फुटबॉल कोच की भूमिका में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस और दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को और हाई कर दिया था. वहीं, 'मैदान' की 10 अप्रैल को ओपनिंग हुई, जहां दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 11, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details