दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रिपोर्टर ने पूछा- 'हमेशा बेटी के साथ...', ऐश्वर्या राय ने बीच में रोक दिया करारा जवाब, यूजर्स बोले- सलमान होते... - Aishwarya Rai - AISHWARYA RAI

Aishwarya Rai and IIFA : ऐश्वर्या राय ने आईफा अवार्ड्स में उस वक्त रिपोर्टर का मुंह बंद कर दिया, जब उसने एक्ट्रेस की बेटी अराध्या बच्चन पर सवाल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 28, 2024, 11:14 AM IST

मुंबई :ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं. ऐश्वर्या बीते दिन आईफा उत्सवम 2024 अबू धाबी में पहुंचीं. ऐश ने पोन्नियन सेल्वन फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल) का अवार्ड जीता है. यहां, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई स्टार्स मौजूद हैं. इस दौरान ऐश्वर्या राय यहां मीडिया से भी रूबरू हुईं. इधर, ऐश्वर्या राय ने बेटी अराध्या बच्चन पर सवाल किए जाने पर मीडिया का मुंह बंद कर दिया. अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का यह बेबाक अंदाज खूब वायरल हो रहा है.

ऐश का रिपोर्टर को करारा जवाब

आईफा 2024 में जब रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से पूछा कि आपकी बेटी हर इवेंट में आपके साथ रहती है, वो आपसे बहुत कुछ सीख रही हैं, ऐश ने रिपोर्टर को बीच में टोकते हुए अपना हाथ ऊपर कर कहा, वाओ, ये मेरी बेटी है, यह हमेशा मेरे साथ रहती है'. अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का यह अंदाज खूब वायरल हो रहा है. बता दें, अराध्या बीते कई समय से अपनी मां ऐश के साथ हर इवेंट में दिख रही हैं. ऐसे में लोगों ने इंटरनेट पर पूछना शुरू कर दिया कि क्या यह स्कूल नहीं जाती हैं.?

ट्रोल हुईं मां-बेटी

वायरल वीडियो पर अब यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, सलमान खान के साथ होतीं तो आज अलग-अलग ना रहना पड़ता'. एक यूजर ने लिखा है, ऐश अपनी बेटी का बचपन छीन रही हैं'. एक ने लिखा है, पति कहां हैं इनका, जब देखो बेटी लेकर घूमती रहती हैं. वहीं, इस वीडियो पर कई लोग मां-बेटी को उनके कॉस्ट्यूम के चलते ट्रोल भी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details