मुंबई : बॉलीवुड कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' पिछले 14 साल से दर्शकों को हंसा रही है. हाउसफुल के 4 सक्सेसफुल पार्ट के बाद अब इसके पांचवें पार्ट की तैयारी हो रही है. हाउसफुल 5 के प्रोडक्शन का काम जारी है और एक के एक इसमें स्टार्स की एंट्री हो रही है. अक्षय कुमार के साथ बन रही हाउसफुल में ऑफिशियल तौर पर दूसरे एक्टर की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. जी हां, हाउसफुल 5 के मेकर्स साजिद नाडियाडवाला ने अपनी इस कॉमेडी फिल्म में एक बार फिर अभिषेक बच्चन का स्वागत किया है. हाउसफुल 3 में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले जूनियर बच्चन हाउसफुल 5 में भी वहीं करिश्मा करने जा रहे हैं.
हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म के मेकर्स साजिद नाडियाडवाला ने आज 6 मई को हाउसफुल 5 में अभिषेक बच्चन की एंट्री का एलान किया है. साजिद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अभिषेक बच्चन एक बार फिर हाउसफुल का हाउस ज्वॉइन कर रहे है, हम आपको दोबार लाकर खुश हैं.'.
हाउसफुल (2010)-स्टार कास्ट - अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, जिया खान, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, चंकी पांडे.
हाउसफुल 2 (2012)- स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, शजहान पद्मसी, जैकलीन, आसिन, जरीन खान, ऋषि और रणधीर कपूर, बोनम ईरानी, मिथुन चक्रवर्ती, जॉनी लीवर, चंकी पांडे.