दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान को नहीं करनी चाहिए थी 'लाल सिंह चड्ढा', शाहरुख खान ने ऐसा क्यों बोला? - Aamir khan Laal Singh Chaddha - AAMIR KHAN LAAL SINGH CHADDHA

Aamir khan should not have done Laal Singh Chaddha : शाहरुख खान ने कहा है कि आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा नहीं करनी चाहिए थी. वहीं, शाहरुख खान ने पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर भी कुछ ऐसा कहा है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 3, 2024, 11:32 AM IST

मुंबई :शाहरुख खान ने आमिर खान की फ्लॉप फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर अपने विचार साझा किये हैं. शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ऑफर पहले उन्हें आया था और उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. साथ ही शाहरुख खान का कहना है कि आमिर खान को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' नहीं करनी चाहिए थी. शाहरुख खान की बातें अब टॉक ऑफ द टाउन बच चुकी हैं और सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बयान वायरल हो रहे हैं.

शाहरुख खान ने ठुकराई थी लाल सिंह चड्ढा

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान को आईफा 2024 की स्टेज पर देखा गया था. आईफा की स्टेज पर शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल को भी देखा गया था. शाहरुख ने आईफा की स्टेज पर अपना और कई फिल्म कलाकारों का मजाक बनाते हुए मनोरंजन किया था. शाहरुख ने कहा कि कोई भी बड़ी फिल्म सबसे पहले उनके पास आती है और जब वह मना कर देते हैं तो फिर दूसरे स्टार्स के पास जाती है. विक्की कोशल इस बात से हैरान हुए और फिर उनके सामने कुछ बड़ी फिल्मों के नाम लिए और साथ ही उन्हें ठुकराने की वजह भी पूछी.

विक्की कौशल ने पूछा कि आपने लाल सिंह चड्ढा क्यों नहीं की? इस पर शाहरुख खान ने कहा, आमिर खान को भी यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. इसके बाद इवेंट में मौजूद सभी हंसने लगे और फिर शाहरुख खान ने आई लव यू आमिर कहकर अपनी बात खत्म की. बता दें, आमिर और करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप साबित हुई. फिल्म को बनाने में 180 करोड़ रुपये का बजट आया था और फिल्म ने 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

शाहरुख ने ठुकरा दी थी पुष्पा?

इसके बाद विक्की ने शाहरुख खान से पूछा कि उन्होंने फिल्म 'पुष्पा' क्यों ठुकराई, तो इस पर शाहरुख खान ने कहा, हे भगवान, यार, तुमने मेरे जले पर नमक छिड़क दिया है, मैं तो सच में पुष्पा करना चाहता था, लेकिन अल्लू अर्जुन के आगे मेरा स्वैग फीका पड़ गया'. बता दें, पुष्पा 2 अब 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें एक बार फिर रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अपने-अपने रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं :

WATCH: आईफा 2024 में शाहरुख खान ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के दिनों को किया याद, कहा- टफ टाइम - IIFA 2024


Watch: 'किंग खान' ने IIFA अवार्ड्स में धोनी से की अपनी तुलना, वीडियो हुआ वायरल - SRK on MS Dhoni


ABOUT THE AUTHOR

...view details