कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन नीट-यूजी 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से शुरू कर दिए थे, लेकिन इस बार विदेशी परीक्षा केद्रों की घोषणा नहीं की गई थी. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार देर रात विदेशी परीक्षा केन्द्र की जानकारी भी दी है. साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने भारतीय परीक्षा केंद्र पहले चयनित कर दिए हैं और वह विदेश में परीक्षा देने चाहते हैं, उनको भी ऑप्शन दिया गया है कि ऑनलाइन आवेदन में होने वाली त्रुटि को दुरस्त करने के लिए खोली जाने वाली करेक्शन विंडो के समय अपने परीक्षा शहर को बदल सकते हैं.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि भारत के बाहर 12 देशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से अधिकांश भारत के पड़ोसी और खाड़ी देशों में है. हालांकि, बीते सालों में भी विदेश में परीक्षा केंद्र नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम में रहते हैं. हर बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही इनकी घोषणा कर दी जाती थी, लेकिन इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऐसा नहीं किया था. इसीलिए बाद में अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
पढ़ें :जेईई-मेन: परीक्षा के पहले संस्करण में 23 उम्मीदवारों ने 100 अंक हासिल किए
एक्सपर्ट मिश्रा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी विद्यार्थियों को निर्देशित किया है कि जो विद्यार्थी भारतीय शहर के परीक्षा केंद्र को चुन चुके हैं, ऐसे विद्यार्थी जब करेक्शन विंडो ओपन होगी, तब बिना कोई शुल्क अदा किए अपने विदेशी शहर को चुन सकते हैं. उन्होंने बताया कि करेक्शन विंडो भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओपन की जाएगी. इसके साथ ही बाहर के देशों से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शहर चेंज करने के दौरान उन्हें फीस के बीच का अंतर जमा करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विदेशी कैंडिडेट के लिए 9500 रुपये फीस रखी थी.
अकेले यूएई में तीन परीक्षा केंद्र : एक्सपर्ट मिश्रा के अनुसार कुवैत, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, थाईलैंड, श्रीलंका, कतर, नेपाल, मलेशिया, नाइजीरिया, बहरीन, ओमान, सऊदी अरब और सिंगापुर देश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक तीन यूनाइटेड अरब अमीरात में दुबई, अबूधाबी और शारजाह में बनाया गया है. इसके अलावा कुवैत सिटी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद और सिंगापुर में केंद्र हैं.