नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 सेकेंड्री (क्लास 10) और सीनियर सेकेंड्री (क्लास 12) के स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम चल रहा है. बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 15 फरवरी से हो चुकी है, लेकिन मुख्य विषयों के लिए परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई. एग्जाम देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले कुछ बच्चों से बात की तो वे बोले पेपर काफी आसान था, नंबर अच्छे आएंगे. वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहे.
ETV Bharat / education-and-career
CBSE बोर्ड परीक्षा 2024: परीक्षा देकर उत्साह से बाहर निकले छात्र-छात्राएं, कहा- नंबर अच्छे आएंगे - CBSE Board Exams 2024
CBSE Board Exams 2024: CBSE बोर्ड परीक्षा में हिंदी और संस्कृत परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. कुछ बच्चों से बात की तो वे बोले पेपर काफी आसान था...
Published : Feb 19, 2024, 5:07 PM IST
12वीं के स्टूडेंट्स का पहला पेपर हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का था. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले छात्रों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई. इस दौरान दिल्ली के गोल मार्किट स्थित केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र से बाहर निकाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह उनका पहला एग्जाम था, पेपर काफी अच्छा गया. 10वीं के छात्रों का संस्कृत का पेपर था छात्रों ने बताया कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं था. सभी सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही था. हमें उम्मीद है कि हम अच्छे मार्क्स मिलेंगे.
हिंदी का पेपर देकर निकले 12वीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि समय की थोड़ी कमी थी. पेपर ज्यादा कठिन नहीं था, लेकिन समय थोड़ा कम पड़ गया. जो हमने पढ़ा है सारा कुछ सिलेबस के अंदर से ही आया था. उम्मीद है इस पेपर में हमें अच्छे नंबर आएंगे. वहीं, आज की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया. केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई.