दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 218 अंक ऊपर, निफ्टी 22,500 के पार - Stock Market update - STOCK MARKET UPDATE

Stock Market update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 218 अंकों के उछाल के साथ 74,466.72 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,573.70 पर ओपन हुआ.

Stock Market
स्टॉक मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 9:18 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:27 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 218 अंकों के उछाल के साथ 74,466.72पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,573.70 पर ओपन हुआ. बंधन बैंक ने बताया कि प्रंबधन निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष जुलाई की शुरुआत में अपना कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ देंगे. इसके बाद ब्रोकरेज जेफरीज ने बंधन बैंक लिमिटेड की रेटिंग को खरीदें से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया जिसके वजह से आज बाजार खुलने के साथ ही बंधन बैंक 8 फीसदी के गिरावट के साथ कारोबार कर रहा. वहीं, भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.29 के मुकाबले सपाट 83.27 प्रति डॉलर पर खुला.

शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 20 अंकों की उछाल के साथ 74,248.22 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,525.50 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा. आईटी सेक्टर में गिरावट देखी गई.

वहीं, रियल्टी, बैंक में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कारोबार के बाद लगभग 2134 शेयर बढ़े, 1353 शेयर गिरे और 101 शेयर अनचेंज रहे. कारोबार के दौरान कोटक बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी टॉप गेनर लिस्ट में शामिल. वहीं, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सिमेंट, बजाज फाइनेंस ने गिरावट के साथ कारोबार किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details