मुंबई:भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 321 अंकों की गिरावट के साथ 74,849.45 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 22,783.35 पर खुला. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स बुधवार को गिरावट के साथ खुले.
इन शेयरों का जानिए हाल
बीएसई पर सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं, टेक महिंद्रा, एमएंडएम के शेयर बारी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. इसी तरह, एनएसई पर हिंडाल्को, सन फार्मा के शेयर ग्रीन जोन में करोबार करते दिखें, जबकि एमएंडएम, बीपीसीएल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. व्यापक बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. निफ्टी स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत नीचे था, जबकि निफ्टी मिडकैप 0.59 प्रतिशत नीचे था. सेक्टरवार, निफ्टी ऑटो की अगुआई में बाजारों में व्यापक बिकवाली देखी गई.