दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट से पहले शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 53 अंक ऊपर, पेटीएम 20 फीसदी गिरा - शेयर मार्केट अपडेट

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे दिन हरे निशान पर खुला. आज बाजार में निवेशकों की नजर वित्त मंत्री के बजट भाषण पर रहेगी. बीएसई पर सेंसेक्स 53 अंकों के उछाल के साथ 71,794 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,736 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
शेयर बाजार (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:42 AM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 53 अंकों के उछाल के साथ 71,794पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ21,736पर ओपन हुआ. बता दें कि प्री-ओपन में सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 21,750 से ऊपर रहा.

बता दें कि पेटीएम के शेयर 152.20 रुपये के गिरावट के साथ 609.00 रुपये पर कारोबार कर रहे है. बुधवार को कारोबार के बाद पेटीएम का शेयर 761 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, आज यह 20 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है.

बता दें कि टाइटन कंपनी, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, आवास फाइनेंसर्स, एबॉट इंडिया, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बाटा इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, दीपक फर्टिलाइजर्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, इंडियन होटल्स कंपनी, इंडिया सीमेंट्स, डॉ लाल पैथलैब्स, एमफैसिस, प्राज इंडस्ट्रीज, रेमंड, राइट्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया आज 1 फरवरी को अपनी तिमाही आय घोषित करने से पहले फोकस में रहेंगे.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.अंतरिम बजट से एक दिन पहले एशियाई साथियों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखा गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 540 अंकों के उछाल के साथ 71,715 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.92 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,721पर क्लोज हुआ.

कारोबार के दौरान डॉ रेडी, सन फर्मा, आयशर मोटर्स, डिवी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एलएनटी, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर ने गिरावट के साथ कारोबार किए है. बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के समर्थन से बीएसई बैंक इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा. वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सेल, जिंदल स्टील की अगुवाई में बीएसई मेटल इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 1, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details